लाहौर। कश्मीर मुद्दे पर रास्ता नहीं तलाश पाने के लिए पाक के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ जिम्मेदार थे क्योंकि सरकार की अनुमति के बगैर उन्होंने करगिल अभियान की शुरूआत कर दी जिससे भारत के साथ वार्ता टूट गई और नवाज सरकार गिर गई। तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ के एक निकट सहयोगी ने यह बात कही। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के नेता और सीनेटर परवेज राशिद ने कहा कि शरीफ और भारतीय नेतृत्व कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे और भारतीय नेतृत्व इसके समाधान के लिए तैयार था, लेकिन मुशर्रफ ने वार्ता को तोड़ने और शरीफ सरकार को अपदस्थ करने के लिए करगिल अभियान छेड़ दिया। मुशर्रफ वर्तमान में दुबई में रहते हैं और 2007 में संविधान को निलंबित रखने के लिए देशद्रोह के आरोप सहित कई आरोपों का सामना कर रहे हैं।