नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हाल की कुछ टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी में गडकरी इकलौते ऐसे नेता हैं, जिनमें कुछ हिम्मत है। उन्होंने आगे कहा कि गडकरी को राफेल घोटाले और अनिल अंबानी, किसानों की पीड़ा और संस्थाओं को नष्ट किए जाने पर भी टिप्पणी करनी चाहिए। कुछ देर बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, राहुल गांधी जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। गडकरी ने लिखा, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट की गई खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, यही मोदी जी और हमारी सरकार की कामयाबी है कि आपको हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि राफेल में हमारी सरकार ने देशहित सामने रखकर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है।