मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को अजीबोगरीब स्थिति उस समय पैदा हो गई, जब जेट एयरवेज के एक विमान के कॉकपिट में उल्लू आकर बैठ गया। काफी मशक्कत के बाद उल्लू को बाहर किया जा सका। सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज बोइंग 777 एयरक्राμट खड़ा था, जिसके कॉकपिट में अचानक से एक ग्रे कलर का उल्लू उड़कर आया और कमांडर की बाईं तरफ की सीट के बगल में आकर बैठ गया। ग्राउंड स्टाफ ने काफी मशक्कत के बाद उल्लू को वहां से हटाया। आमतौर पर विमान या पिर कॉकपिट के अंदर किसी पक्षी का ऐसे आ जाना दुर्लभ घटना है।